मिथिला का ह्रदय स्थल दरभंगा"
लेकिन क्या हाल है दरभंगा का। उसका दोसी किसको मानेंगे … ?
दरभंगावाला दरभंगा के शान , हमारे शान को बरक़रार रखने के लिए कोई बहार से दूसरा नहीं आएगा वो काम हम सब को ही मिल के करना होगा । लेकिन हम सब को सही उम्मीदवार नहीं मिलता , जिनपर विश्बास करता हु वो अपने कर्तव्य पे खरे नहीं उतरते , दरभंगा सब कुछ से सम्पन्य था |उसका जीतने भी धरोहर है वो अपने आप में एक मिसाल है , लेकिन एक - एक कर के सबका नास हो रहा है कुछ का तो नामो निसान मिट गया और कुछ मिटने के कगार पर है , नया कारखाना खुलने कि बात तो दूर जो चल रहा था वो भी बंद हो गया क्या यही विकास है , क्या कारन है इसका ? शायद एक युग हो गया पूर्ण वहुमत सरकार का" कुछ उम्मीदवार कुछ कर ही नहीं पाता और कोई कुछ करना चाहता है तो हो नहीं पाता वजह लंगड़ा सरकार , फिर भी करना चाहे तो सब कुछ हो सकता है" मुदा दिल्ली जाकर अपने छेत्र को भूल जाते है" और अपने शानो शौकत में मसगुल हो जाते है क्या यही है एक सच्चे नेता कि परिभासा ?
दरभंगा में एक सच्चे उमीदवार के रूप में जो काम किये है संजय सराओगी भाई उनका काम काफी प्रसंसा के लायक है मुदा जो श्री कीर्ति झा आज़ाद जी को जितना करना चाहिए ऐसा कुछ नहीं कर पाये । फिर भी सब कुछ को भुलाना होगा और मोदी सरकार को लाना होगा ( क्युकी चाहिए पूर्ण वहुमत सरकार )" जिस तरह पुरे देश में मोदी कि लहर एक आग रूपी चिंगारी की तरह है उस में घी का काम करना हि होगा और श्री कीर्ति झा आज़ाद जी को जीताने के लिये कमल पर बटन दबाना ही होगा !
नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेतृत्व को अमेरिका कभी पसंद नहीं करेगा, इसलिए देश के अंदर अस्थिर सरकार लाने के लिए सारी कोशिशें जारी है । इन कोशिशो को नाकाम करे ।
मिथलांचल के विकास के लिये वोट फॉर मोदी !!
गुरुवार,दिनांक 24/04/2014,को एनडीए गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उमीदवार श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी की "भारत विजय रैली" का आयोजन दरभंगा शहर के राज मैदान में दोपहर 3 बजे किया गया है,आप सभी लोगों से अनुरोध है की आप भारी संख्यां में पहुँच कर हम सब मिलकर भारत के भावी प्रधानमंत्री का मिथिला की पावन भूमि पर अभिनन्दन करे।
वोट कमल,वोट भाजपा ।।। कमल पर बटन दबाएं, भाजपा को विजय बनाएँ!!
कीर्ति फाँर एमपी, नमो फाँर पीएम।।
अबकी बार मोदी सरकार !!
वोट कमल,वोट भाजपा ।।।
( आपस में गालीगलौज नहीं करे" चाहे किसी का भी आप समर्थक बाद में हो पहले हम सब भाई - भाई है । )
जय मिथिला, जय मैथिली !!
लेकिन क्या हाल है दरभंगा का। उसका दोसी किसको मानेंगे … ?
दरभंगावाला दरभंगा के शान , हमारे शान को बरक़रार रखने के लिए कोई बहार से दूसरा नहीं आएगा वो काम हम सब को ही मिल के करना होगा । लेकिन हम सब को सही उम्मीदवार नहीं मिलता , जिनपर विश्बास करता हु वो अपने कर्तव्य पे खरे नहीं उतरते , दरभंगा सब कुछ से सम्पन्य था |उसका जीतने भी धरोहर है वो अपने आप में एक मिसाल है , लेकिन एक - एक कर के सबका नास हो रहा है कुछ का तो नामो निसान मिट गया और कुछ मिटने के कगार पर है , नया कारखाना खुलने कि बात तो दूर जो चल रहा था वो भी बंद हो गया क्या यही विकास है , क्या कारन है इसका ? शायद एक युग हो गया पूर्ण वहुमत सरकार का" कुछ उम्मीदवार कुछ कर ही नहीं पाता और कोई कुछ करना चाहता है तो हो नहीं पाता वजह लंगड़ा सरकार , फिर भी करना चाहे तो सब कुछ हो सकता है" मुदा दिल्ली जाकर अपने छेत्र को भूल जाते है" और अपने शानो शौकत में मसगुल हो जाते है क्या यही है एक सच्चे नेता कि परिभासा ?
दरभंगा में एक सच्चे उमीदवार के रूप में जो काम किये है संजय सराओगी भाई उनका काम काफी प्रसंसा के लायक है मुदा जो श्री कीर्ति झा आज़ाद जी को जितना करना चाहिए ऐसा कुछ नहीं कर पाये । फिर भी सब कुछ को भुलाना होगा और मोदी सरकार को लाना होगा ( क्युकी चाहिए पूर्ण वहुमत सरकार )" जिस तरह पुरे देश में मोदी कि लहर एक आग रूपी चिंगारी की तरह है उस में घी का काम करना हि होगा और श्री कीर्ति झा आज़ाद जी को जीताने के लिये कमल पर बटन दबाना ही होगा !
नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेतृत्व को अमेरिका कभी पसंद नहीं करेगा, इसलिए देश के अंदर अस्थिर सरकार लाने के लिए सारी कोशिशें जारी है । इन कोशिशो को नाकाम करे ।
मिथलांचल के विकास के लिये वोट फॉर मोदी !!
गुरुवार,दिनांक 24/04/2014,को एनडीए गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उमीदवार श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी की "भारत विजय रैली" का आयोजन दरभंगा शहर के राज मैदान में दोपहर 3 बजे किया गया है,आप सभी लोगों से अनुरोध है की आप भारी संख्यां में पहुँच कर हम सब मिलकर भारत के भावी प्रधानमंत्री का मिथिला की पावन भूमि पर अभिनन्दन करे।
वोट कमल,वोट भाजपा ।।। कमल पर बटन दबाएं, भाजपा को विजय बनाएँ!!
कीर्ति फाँर एमपी, नमो फाँर पीएम।।
अबकी बार मोदी सरकार !!
वोट कमल,वोट भाजपा ।।।
( आपस में गालीगलौज नहीं करे" चाहे किसी का भी आप समर्थक बाद में हो पहले हम सब भाई - भाई है । )
जय मिथिला, जय मैथिली !!
0 पाठकक टिप्पणी भेटल - अपने दिय |:
एक टिप्पणी भेजें